एक ऐसे देश में जहां तेज गेंदबाजी का सूखा था वहां कपिल देव ने अपनी गेंदबाजी से एक शानदार उदाहरण पेश किया। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज भी उन पुराने दिनों को याद करते हैं जब 1978 के फैसलाबाद टेस्ट में कपिल देव की गेंदबाजी से स्लिप में खड़े फील्डरों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी। कपिल देव नई गेंद से आउटस्विंग गेंदबाजी काफी अच्छी करते थे। भारत में पिचों को तेज गेंदबाजी के अनुकूल नहीं माना जाता है फिर कपिल देव का घरेलू और विदेशी रिकॉर्ड लगभग एक सा है। भारतीय पिचों पर जहां उन्होंने 219 विकेट लिए तो विदेशी पिचों पर वो 215 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। जिस समय उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया उस समय वो भारतीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। कपिल देव का क्रिकेट करियर मैच विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5 विकेट 10 विकेट 131 434 29.64 63.9 23 2