भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में टॉप पर हैं। 619 विकेटों के साथ वो भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वो तीसरे नंबर पर हैं। अपनी फ्लाइट से वो बड़े से बड़े बल्लेबाजों को चकमा दे देते थे। उनके क्रिकेट करियर के दौरान भारतीय टीम ने जितने भी मैच जीते उनमें उन्होंने 18.75 की औसत से 288 विकेट चटकाए। तीसरी और चौथी पारी में वो काफी खतरनाक गेंदबाज साबित होते थे। उनको खेलना बहुत मुश्किल होता था। 90 के दशक में भारतीय टीम की सफलता में उनका काफी योगदान रहा। अनिल कुंबले का क्रिकेट करियर मैच विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5 विकेट 10 विकेट 132 619 29.65 65.9 35 8 लेखक-राम कुमार अनुवादक-सावन गुप्ता