भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के ट्रेनर राजेश सावंत आज सुबह रहस्यास्पद परिस्थितियों में मुंबई में होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए। भारत के इंग्लैंड के खिलाफ पहले वन-डे के लिए सावंत को रिपोर्ट करना था, लेकिन वह नजर नहीं आए तो लोगों ने उन्हें खोजना शुरू किया और फिर होटल के कमरे में वह मृत पाए गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने स्पोर्ट्सस्टार से कहा, 'मुझे अब तक जो पता चला है वो यह है कि सुबह उन्होंने टीम गतिविधियों के लिए रिपोर्ट नहीं किया था, इसलिए लोग उन्हें खोजने निकले और दुर्भाग्यवश वह अपने कमरे में मृत पाए गए। मैंने प्रोफेसर शेट्टी (रत्नाकर शेट्टी, महाप्रबंधक- खेल विकास) से घटनास्थल पर जाने के लिए कहा है और मुझे इस बारे में अपडेट देते रहने के लिए कहा है।' नॉएडा आने से पहले सावंत ने अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी सेवाएं दी थी। इसके बाद उन्होंने बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में काम किया। फिर उन्होंने भारतीय अंडर-19 और भारत 'ए' के ट्रेनर की जिम्मेदारी संभाली। सावंत ने हाल ही में संपन्न ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ़ इंडिया के साथ भी काम किया था जिसने गुजरात को मात दी थी। सावंत का अंडर-19 टीम के सदस्यों व कोच राहुल द्रविड़ के साथ अच्छे संबंध थे। वह टीम के सर्वकालिक श्रेष्ठ ट्रेनरों में से एक माने जाते थे और अपने काम में वह काफी पेशेवर भी थे। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने भारत 'ए' के साथ भी काम किया था, जिसमें उन्होंने युवराज सिंह और एमएस धोनी के साथ भी काम करने का मौका मिला। भारतीय अंडर-19 टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज खेलना है, जिसकी शुरुआत 30 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम पर पहले मैच के साथ होगी। इसके बाद भारतीय टीम 2 चार दिवसीय मैचों के लिए इंग्लिश टीम की मेजबानी करेगी।