इस साल खेले गए अंडर 19 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन तो अच्छा रहा लेकिन दमदार वेस्टइंडीज के सामने खिताब जीतने से चूक गया। इस भारतीय टीम की कमान इशान किशन के हाथों में थी। हालांकि ये टूर्नामेंट उनके लिए खराब सपने की तरह रहा क्योंकि 6 मैचों में उन्होंने केवल 73 रन ही बनाए। 2014 के विश्व कप में खेल चुके सरफराज खान, इस भारतीय टीम में भी शामिल थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा टीम में शामिल ऋषभ पंत के बेहतरीन खेल के लिए उन्हें हाल ही में संपन्न हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिली। खराब वर्ल्ड कप के बाद इशान ने घरेलू क्रिकेट में अपना खेल सुधारा है। उन्होंने 20 मैचों में लगभग 48 के औसत से 1535 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और सात अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके साथ ही रणजी में भी इसान अच्छा खेल रहें। यहां उन्होंने 16 पारियों में करीब 800 बनाए हैं। आने वाले समय में ये युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार लाकर सीनियर टीम के लिए डेब्यू करने की पुरजार कोशिश करेगा।