कहां हैं भारतीय अंडर-19 टीम के सभी कप्तान?

senthilnathan-1486366673-800
#4 पार्थिव पटेल - 2002

parthiv

पार्थिव पटेल के नाम टेस्ट में डेब्यू करने वाले दुनिया के सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का रिकॉर्ड आज भी कायम है। वो 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किए गए थे। इसी साल पार्थिव ने अंडर -19 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। इस विश्व कप में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका द्वारा सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। भारतीय सीनियर टीम में अपने शुरुआती करियर में पार्थिव का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन वो लंबे वक्त तक टीम में नहीं रह पाए। वो अपनी बल्लेबाजी को बरकरार नहीं रख पाए और विकेट कीपिंग में भी पिछड़ते दिखे। फिर क्या था 2004 में एमएस धोनी के टीम में आने के बाद पार्थिव के करियर पर मानो पूर्णविराम लग गया। हालांकि एक दशक बाद पार्थिव पटेल ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में वापसी की। इसके अलावा इस साल रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनी गुजरात की टीम के कप्तान पार्थिव ही थे। फिलहाल वो अपने राज्य की टीम के लिए लगातार एक अहम खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। 23 फरवरी से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पार्थिव भारतीय टीम में वापसी करने की कुछ उम्मीद रख सकते हैं।

Edited by Staff Editor