सभी अंडर 19 कप्तानों में से रविकांत शुक्ला का क्रिकेट करियर सबसे खराब रहा है। उन्होंने 2006 विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया। हालांकि वो टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में कामयाब रहे लेकिन, पाकिस्तान से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस वर्ल्ड कप में शुक्ला ने पांच मैचों में सिर्फ 53 रन ही बनाए। इस अंडर 19 टीम में रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी भी थे, जो भारतीय टीम में बड़ा नाम बनने में कामयाब रहे हैं। रविकांत विश्व कप के बाद यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। लेकिन यहां भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम सिर्फ दो शतक हैं। उन्होंने 2014 में अपना आखिरी घरेलू मैच खेला। 2015 में रविकांत इंडियन ऑयल में काम करते हुए देखे गए।