इस लिस्ट में देखा जाए तो विराट कोहली इनमें से सबसे सफल कप्तान रहे हैं। 2008 में कोहली विश्व कप जीतने वाली अंडर 19 टीम के कप्तान थे। इस वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था। उन्होंने 6 मैचों में 47 के एवरेज से 235 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है। अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद जैसे कोहली के सितारे बुलंदी पर चढ़ गए। भारतीय टीम में शामिल होकर उन्होंने अपनी जगह फिक्स कर ली। इतना ही नहीं एम एस धोनी जैसे अनुभवी कप्तान के उत्तराधिकारी भी बने। विराट इस समय में सभी फॉर्मेट में इंडियन टीम के कप्तान हैं। वो फिलहाल विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं और लगातार अपने खेल में निखार ला रहे हैं। बतौर युवा कप्तान उम्मीद है कोहली इसी एकाग्रता के साथ टीम का नेतृत्व करते रहेंगे।
Edited by Staff Editor