उन्मुक्त चंद को भारत के सबसे काबिल युवा बल्लेबाजों में गिना जाता है। 2012 के अंडर 19 विश्व कप में पूरी दुनिया के सामने उन्होंने अपना लोहा मनवाया और भारत को वर्ल्ड कप जितवाया। इस जीत के साथ ही उन्हें कोहली के बाद इंडिया का अगला उभरता हुए सितारे के रूप में देखा जाने लगा । 2012 के विश्व कप में उन्मुक्त ने 49 की शानदार औसत से छह पारियों में 236 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने फाइनल में नॉटआउट शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बना। काबिलियत होने के बावजूद उन्मुक्त भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। इसका बड़ा कारण है उनका घरेलू क्रिकेट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन न कर पाना। दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने 56 मैचों में 3056 रन बनाए हैं। फिलहाल वो रणजी जैसे बड़े टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए लगातार खेल रहे हैं और आईपीएल में भी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा हैं।