एशियाई टीम की 6-0 से चौंकाने वाली T20I सीरीज जीत, प्रमुख बल्लेबाज का बेहतरीन प्रदर्शन

Photo - Indonesia Cricket VUSport YT Screenshot
Photo - Indonesia Cricket VUSport YT Screenshot

इंडोनेशिया के बाली में 4 से 9 नवंबर तक 6 मैचों की महिला टी20 सीरीज (Singapore Women tour of Indonesia) खेली गई, जिसमें मेजबान टीम ने सिंगापुर को 6-0 से बुरी तरह हराया। इंडोनेशिया ने सिंगापुर को पहले टी20 में 96 रन, दूसरे टी20 में 121 रन, तीसरे टी20 में 62, चौथे टी20 में 87 रन, पांचवें टी20 में 43 रन और छठे टी20 में 9 विकेट से हराया।

Ad

4 नवंबर को पहले मैच में इंडोनेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 164/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम सिर्फ 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नी पुटु आयु नंदा सकारिणी को 95 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

5 नवंबर को दूसरे मैच में इंडोनेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 170/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम सिर्फ 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नी पुटु आयु नंदा सकारिणी को इस बार 62 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

6 नवंबर को तीसरे मैच में इंडोनेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 132/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम 70/7 का स्कोर बना सकी। मिया अरदा को 62 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

7 नवंबर को चौथे मैच में इंडोनेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 125/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम 38/9 का स्कोर बना सकी। दारा परमिता को 10 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

8 नवंबर को पांचवें मैच में इंडोनेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 164/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम ने 8 ओवर में 21/3 का स्कोर बनाया और डकवर्थ-लुईस नियम से 43 रनों से मैच गंवाया। नी पुटु आयु नंदा सकारिणी को 55 रनों की पारी के लिए सीरीज में तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

9 नवंबर को छठे मैच में पहले खेलते हुए सिंगापुर की टीम सिर्फ 23 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में इंडोनेशिया ने पांचवें ओवर में ही एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नी माडे पुटरी सुवानदेवी को चार ओवरों में सिर्फ 3 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नी पुटु आयु नंदा सकारिणी ने सीरीज में सबसे ज्यादा 212 रन बनाये, हालाँकि उन्होंने सिर्फ 3 मैच ही खेले। नी माडे पुटरी सुवानदेवी ने सीरीज में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए।

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications