न्यूजीलैंड की टीम इस साल अक्टूबर में भारत को दौरा करेगी, जहां उन्हेंं 3 टेस्ट मैच खेलने है। सीरीज का पहला मैच इंदौर में खेला जाएगा। ये 26 साल बाद पहला मौका होगा जब इंदौर में कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीरीज के बाकि दोनों कानपुर और कोलकाता में होंगे। ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इंदौर उन पांच शहरों में से एक है, जिनके 2016-17 क्रिकेट सीजन के लिए टेस्ट मैचों के वैन्यू के तौर पर शामिल किया गया है। पुणे, रांची, धर्मशाला, विशाखापट्टनम और राजकोट को नए वैन्यू के तौर पर शामिल किया गया है। ये मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए काफी बड़ी कामयाबी है और इसका सारा क्रेडिट मध्यप्रद्रेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जगदाले को जाते है। जगदाले मध्यप्रदेश रणजी टीम की ओर से खेल चुके हैं और भारतीय टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता और बीसीसीआई सचिव रह चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के बडे फैन जगदाले ने कहा, "ये हमारे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। हम इंदौर शहर पर गर्व है, जहां भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू, विदेश में पहला शतक लगाने वाले मुश्ताक अली और टेस्ट डैब्यू में 16 विकेट अपने नाम करने वाले नरेंद्र हिरवानी इसी शहर में पैदा हुए हैं"। संदीप पाटिल जो मध्यप्रदेश के कप्तान रहें हैं और उन्होंने 80, 90 के दौर में मध्यप्रदेश को कोचिंग दी है, उन्होंने कहा कि वो इंदौर में टेस्ट मैच होने के लिए काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, "मैं उन सभी के लिए काफी खुश हूं, जिन्होंने यहां क्रिकेट खेला है। मेरी इंदौर से काफी अच्छी यादें जुडी है। दर्शकों से मिलने वाले रिस्पॉन्स को लेकर उन्होने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी की दूसरी पारी यहीं से शुरु की थी, मुझे विश्वास है कि टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम भरा रहेगा। पिछली बार जब चैलेंजर सीरीज हुई थी तो स्टेडियम में करीब 10 हजार लोग मौजूद थे। मध्यप्रदेश के क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी, जिन्होंने अपने डैब्यू मैच में 16 विकेट लिए थे वो अभी एमपीसीए के वाइसप्रेसीडेंट हैं, उन्होंने संजय जगदाले की काफी तारीफ करते हुए कहा, "इंदौर के लिए टेस्ट मैच मिलने से बड़ा कुछ नहीं होगा। ये एमपीसीए और जगदाले की कोशिशों से हुआ है"। अगले क्रिकेट सीजन में भारत को 13 टेस्ट मैच और 8 वनडे खेलने हैं।