कोलंबो में श्रीलंका और भारत अंडर 19 टीमों के बीच शुरू हुए पहले यूथ टेस्ट के पहले दिन भारतीय अंडर 19 टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। स्टंप्स तक अथर्वा ताइडे 26 रन बनाकर विकेट पर मौजूद थे। भारत ने अंतिम ओवर में अनुज रावत (63) का विकेट अंतिम ओवर में गंवा दिया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका अंडर 19 टीम को पहली पारी में महज 244 रनों पर आउट कर दिया था। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम ने 20 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज कमिल मिश्रा (9) का विकेट गंवा दिया था। हालांकि इसके बाद निशन मदुशका (39) और निपुन धनंजय (39) ने 53 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए तीन विकेट जल्दी चटकाए और श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 128 रन कर दिया था। पसिंदू सूर्याबंडारा (69) और मेंडिस (39) ने 78 रनोें की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। मेंडिस का विकेट गिरते ही श्रीलंका की पूरी पारी लड़खड़ा गई और भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम 6 विकेट सिर्फ 38 रनों पर गिरा दिए। भारत के लिए हर्ष त्यागी और आयूष बदोनी ने चार-चार विकेट लिए, तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर और मोहित जंगरा ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने पहली पारी में शानदार शुरूआत की। अनुज रावत ने महज 59 गेंदों में 63 रनों की पारी खेलते हुए भारत को तेज शुरूआत दिलाई। हालांकि भारतीय टीम अभी भी श्रीलंका के स्कोर से 152 रन रन पीछे हैं। दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश होगी कि पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए श्रीलंका टीम को पूरी तरह से दबाव में डाले, दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम जल्दी विकेट चटकाते हुए मैच में वापसी करना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोर: श्रीलंका अंडर 19 टीम: 243 (पसिंदू सूर्याबंडारा -69, आयूष बदोनी- 24/4, हर्ष त्यागी- 92/4) भारत अंडर 19 टीम: 92-1 (अनुज रावत- 63, अथर्वा ताइडे 26*)