भारतीय टेस्ट टीम के नियमित तेज़ गेंदाबाज इशांत शर्मा चोटिल होने के कारण एसेक्स के खिलाफ काउंटी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए। उनके चोटिल होने की खबर की पुष्टि उनकी काउंटी साइड ससेक्स ने की। हालांकि इशांत की चोट कितनी गंभीर है, इस बात का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई, तो वो अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं।
टाइम्स नाउ में छपी रिपोर्ट के अनुसार इशांत शर्मा की चोटिल होने की खबर की पुष्टि खुद ससेक्स ने ही की है। इसके अलावा इशांत शर्मा दूसरी बार काउंटी खेलते हुए चोटिल हुए हैं। उन्हें ग्लॉस्टरशायर के दौरान हुए मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए कंधे में चोट लगी थी, जिसके कारण वो मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि इशांत ने अगले ही मैच में फिट होकर वापसी की और उसके बाद उन्होंने रॉयल लंदन एकदिवसीय कप में हिस्सा लिया। उन्होंने लिस्ट ए टूर्नामेंट में 8 विकेट हासिल किए हैं। इशांत शर्मा की चोट काफी गलत समय पर आई है, क्योंकि भारतीय टीम को 14 जून से बैंगलोर में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। इशांत को टीम में जगह बनाने के लिए अपनी फिटनेस को साबित करना होगा। इससे पहले यह रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट देना होगा। इशांत शर्मा जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इशांत के अलावा चेतेश्वर पुजारा और वरुण आरोन भी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।