भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान बताया कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहला उनका फिट होना काफी मुश्किल है। साहा को अंगूठे में चोट लगी है और उन्हें ठीक होने में अभी काफी समय लगेगा इसलिए वो इस मैच से बाहर हो सकते हैं। बीसीसीआई के मुताबिक साहा के अंगूठे में चोट है, लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हुए मैच में शिवम मावी की गेंद खेलते हुए साहा का अंगूठा टूट गया है। साहा ने रिपोटर्स से कहा, "यह मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं समय पर फिट नहीं हो पाऊंगा। मैं मुंबई के डॉक्टर के संपर्क में हूं और कुछ दिनों में वो मेरी रिपोर्ट देखकर कोई फैसला लेंगे। मैं अभी यह नहीं कह सकता कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला टेस्ट मैं खेलूंगा या नहीं। बीसीसीआई मेरी चोट के ऊपर नजर बनाई हुई है और यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि मैं समय पर रिकवर कर पाऊंगा या नहीं।" बीसीसीआई ने 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए साहा के विकल्प के तौर पर किसी और खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि इस बात की उम्मीद है कि साहा की गैरमौजूदगी में दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल या फिर ऋषभ पंत को टीम में मौका मिल सकता है। साहा इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले, लेकिन उनका प्रदर्शऩ काफी निराशाजनक रहा और वो 10 पारियों में सिर्फ 122 रन ही बना पाए। भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बैंगलोर में टेस्ट मैच खेलना है। अफगानिस्तान का ये पहला टेस्ट मैच होगा। टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को भी चोट लगी है और इसी वजह से वो काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड नहीं जा पा रहे हैं। विराट की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे।