रांची टेस्ट में दोहरा शतक जमाकर मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीतने वाले चेतेश्वर पुजारा तीसरे क्रम के लिए उपयुक्त हैं। वह सीरीज में स्टीव स्मिथ के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पुजारा ने रांची टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक ज़माने के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। वह टेस्ट में सर्वाधिक गेंदें खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मैराथन पारी में 525 गेंदों का सामना किया। विराट कोहली के कंधे में चोट है और अभी खेलने या नहीं खेलने पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है। हालांकि, भारतीय कप्तान का मौजूदा सीरीज में प्रदर्शन लचर रहा है। उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 46 रन बनाए हैं। उल्लेखनीय है कि गलत कारणों और स्लेजिंग संबंधित बयानों की वजह से कोहली लगातार सुर्ख़ियों का हिस्सा बने रहे। वह अब ख़राब प्रदर्शन को भूलकर सीरीज का शानदार अंत करना चाहेंगे। अगर कोहली अंतिम टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया के पास श्रेयस अय्यर के रूप में युवा बल्लेबाज मौजूद है। क्रिकेट फैंस को कोहली के खेलने की उम्मीद जरुर होगी। अजिंक्य रहाणे ने पहले टेस्ट में अर्धशतक जमाने के अलावा अधिक खास प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि, वह भारतीय टीम की बल्लेबाजी इकाई के प्रमुख बल्लेबाज है और उनका टीम में रहना तय माना जा रहा है। ऋद्धिमान साहा ने पिछले टेस्ट में शानदार शतक जमाते हुए पुजारा के साथ 199 रन की शानदार साझेदारी की। ऐसा करके दोनों बल्लेबाजों ने भारत के लिए 8वें विकेट की साझेदारी का 69 वर्ष रिकॉर्ड तोड़ा। साहा ने विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया है और टीम इंडिया में उनकी जगह तय मानी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अंतिम टेस्ट में करुण नायर को बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्हें टीम में संतुलन बनाने के लिए शामिल किया गया था, लेकिन अच्छी शुरुआत हासिल करने के बावजूद वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।