रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर्स के रूप में मैदान संभालेंगे। दोनों ही उपयोगी बल्लेबाज भी है जो ऑलराउंडर की भूमिका भी बखूबी निभा सकते हैं। अश्विन नियमित अंतराल में विकेट निकालने में सक्षम है, लेकिन रांची टेस्ट में उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा। लिहाजा क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे कि अश्विन की उँगलियों का जादू दोबारा चले और वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दे। रविंद्र जडेजा अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह मौजूदा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहे हैं। तीन मैचों में जडेजा ने 18.23 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं। वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।
Edited by Staff Editor