हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन चीफ क्यूरेटर सुनील चौहान ने खुलासा किया कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में विराट कोहली धर्मशाला में तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ मैदान संभाल सकते हैं। उमेश यादव और इशांत शर्मा आखिरी टेस्ट में अंतिम एकादश का नियमित हिस्सा बने रहेंगे। उमेश ने पिछले एक वर्ष में काफी सुधार किया है और वह टीम इंडिया के लिए किफायती गेंदबाज साबित हो रहे हैं। उनकी गति और सटीकता बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रही है। स्टीव स्मिथ ने भी उमेश की तारीफ करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज में लगातार योर्कर डालने की काबिलियत है। वहीं इशांत शर्मा सीरीज में अधिक विकेट चटकाने में कामयाब नहीं रहे, लेकिन उन्होंने लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया। वह विरोधी टीम के खिलाड़ियों को स्लेजिंग करके परेशान करने में भी आगे रहे। करुण नायर की जगह टीम में भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है। भुवी में गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत है और अगर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली तो वह कंगारू टीम के खिलाफ घातक हथियार साबित हो सकते हैं। अंतिम एकादश इस प्रकार है : मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और उमेश यादव।