ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने टीम इंडिया को लेकर बयान दिया है कि विराट कोहली वाली भारतीय टीम इस समय दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है और हम जानते हैं कि उनके खिलाफ हमें क्या करना है साथ ही उन्होंने भरोसा जताया है कि मेजबान टीम सीरीज में ज़ोरदार वापसी करेगी। हालांकि उन्होंने यह भी साफ़ कह दिया कि भारतीय क्रिकेट टीम में एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं जो हर एक परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं। कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज़ ने एक प्रेस वार्ता में कहा "भारतीय टीम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है, इस टीम में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं और हम जानते हैं कि हमें उनसे क्या उम्मीद है, हमने पुणे में इस टीम का खेल देखा जहां उन्होंने सही दिशा और विभिन्न तरीके से गेंदबाजी की साथ में उनके द्वारा की गई फील्डिंग जमावट भी काफी परिवर्तित नज़र आ रही थी" यह भी पढ़िए: रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ की तुलना पूर्व महान बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रेडमैन से की इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा "टीम इंडिया ने विश्व चैंपियन टीम की तरह प्रदर्शन किया, इसीलिए उनको उनकी धरती पर हराना हमारी टीम के लिए बेहतरीन और बेहद दिलचस्प रहा, वह बेहद खतरनाक टीम है और हमें उम्मीद है कि वे ज़ोरदार वापसी करेंगे" "हम बैंगलोर में खेले जाने वाले आगामी टेस्ट मैच में उनके खिलाफ वहां की परिस्थिति के हिसाब से प्रदर्शन करना चाहेंगे": डेविड वॉर्नर साथ ही विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ ने कहा "यह बेहद दुखद भरा होता है जब कोई टीम अपनी धरती पर इस तरह से हारती है, जैसा कि पिछले साल दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने हमारे खिलाफ किया था, लेकिन उसके बाद हमने उम्मीद नहीं हारी और अच्छा प्रदर्शन किया, वाकई में घरेलू धरती पर हारना किसी भी टीम के लिए काफी शर्मसार होता है" आपको बता दें कि भारत के खिलाफ हाल ही में पुणे में संपन्न हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 333 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला टेस्ट मैच 4 मार्च से बैंगलोर के खूबसूरत चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।