INDvAUS : भारतीय टीम 189 रन पर हुई ऑलआउट, नाथन लायन ने झटके आठ विकेट

बेंगलुरु में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी 189 रनों पर सिमट गई। जवाब में बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 23 और मैट रेनशो 15 रन पर रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए रनों से अभी भी मेहमान टीम 149 रन से पीछे हैं। चाय के बाद 168 रन से आगे खेलते हुए भारत का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और एक के बाद एक सभी पवेलियन की राह पकड़ते गए। 21 रनों पर 5 विकेट खोकर टीम इंडिया 189 रन पर आउट हो गई। लायन ने करियर का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 50 रन पर 8 विकेट झटके, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से छठी सबसे अच्छी गेंदबाजी है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मैट रेनशो ने भारतीय तेज गेंदबाजों को अच्छी तरह खेलते हुए अंतिम सत्र के अंतिम घंटे में बहुत कम गलतियाँ की. रक्षात्मक रवैये और खराब गेंदों के इन्तजार को अपना लक्ष्य बनाने उतरे कंगारू बल्लेबाजों ने विकेट पर समय बिताते हुए रविचंद्रन अश्विन की स्पिन गेंदबाजी का भी बखूबी सामना किया। भारतीय पारी के दौरान ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए और दुर्भाग्य से अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा करने से चूक गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लायन के अलावा मिचेल स्टार्क ने 1 तथा स्टीवन ओ'कीफ को एक सफलता हासिल हुई। दूसरा सत्र लंच और चाय के बीच हुए दूसरे सत्र में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान 31 ओवर की गेंदबाजी की। नाथन लायन ने 2 और ओ'कीफ ने एक सफलता प्राप्त की। चाय के समय भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन है। दूसरे सत्र में केएल राहुल के साथ कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। राहुल ने दो रन अपने खाते में और जोड़कर अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया। कोहली ने कुछ अच्छे शॉट जरुर लगाए लेकिन नाथन लायन की एक गेंद को लेग स्टंप से बाहर की गेंद समझकर छोड़ने के प्रयास में पैड पर खा बैठे और आउट हो गए। उन्होंने 12 रन बनाए। कोहली के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे अच्छे टच में नजर आ रहे थे लेकिन कुछ मौकों पर वे नाथन लायन के सामने परेशानी झेल रहे थे। पिच का मिजाज भांपने के बाद क़दमों का प्रयोग करते हुए रहाणे गेंद को खेलने से चूक गए और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने उन्हें स्टम्पिंग करते हुए मैदान से बाहर भेज दिया। रहाणे ने आउट होने से पहले 17 रन बनाए। इसके बाद करुण नायर ने राहुल के साथ मिलकर 38 रनों की साझेदारी की लेकिन ओ'कीफ की गेंद को क़दमों का इस्तेमाल कर मारने के प्रयास में वे भी चूक गए और 26 के निजी स्कोर पर पवेलियन चले गए। पहले और दूसरे सत्र के दौरान नाथन लायन ने कोहली और पुजारा को आउट किया और वे इन बल्लेबाजों के सामने पांच बार कर चुके हैं, जो एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की तरफ से रिकॉर्ड है। एक और ख़ास बात यह रही कि पुणे टेस्ट में 12 विकेट लेकर भारतीय टीम को मैच हराने में अहम् भूमिका निभाने वाले ओ'कीफ को भी एक विकेट मिला है। बेंगलुरु की पिच पहले दो या तीन दिन हमेशा से बल्लेबाजी के अनुकूल रही है और आज भी कुछ ऐसा ही नजर आया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस पर सही लाइन और लेंथ से गेंद डालते हुए भारतीय बल्लेबाजों को अपने विकेट फेंकने पर मजबूर कर दिया। अब टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी महत्वपूर्ण होगी। पहला सत्र भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शुरू हुए दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और टीम इंडिया ने पहले दिन का पहला सत्र समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। केएल राहुल 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। लगभग 28 ओवर की गेंदबाजी लंच से पहले हुई इसमें मिचेल स्टार्क और नाथन लायन को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले कंधे में दिक्कत के चलते अभिनव मुकुंद को केएल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए टीम में शामिल किया गया। 2015 के बाद अब तक 9 बार भारतीय टीम के लिए अलग-अलग जोड़ियों ने ओपनिंग बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया इस मामले में दूसरे नंबर पर आती है। 2011 के बाद टीम में वापसी करने वाले अभिनव मुकुंद के लिए पहले सत्र का पहला घंटा निराश करने वाला रहा और नई गेंद से शानदार गेंदबाजी करने वाले कंगारू गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अन्दर आती गेंद को समझने में नाकाम रहे और शून्य के स्कोर पर पगबाधा आउट होकर मैदान से बाहर चले गए। इस समय भारत का कुल स्कोर महज 11 रन था। इसके बाद केएल राहुल के साथ चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर नई गेंद के आक्रमण को झेलते हुए पहले एक घंटे में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। राहुल ख़राब गेंदों का इन्तजार करते रहे और मौकों का फायदा उठाते हुए स्कोर को चलाते रहे। दूसरी तरफ पुजारा ने ओ'कीफ और अन्य गेंदबाजों का आसानी से सामना करते क्रीज पर टिकने का प्रयास किया और एक धीमी शुरुआत की। लंच तक दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। पुजारा लंच से महज एक मिनट पहले नाथन लायन की गेंद को डिफेन्स करते हुए हैंड्सकॉम्ब को कैच थमा बैठे। उन्होंने 17 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का बेंगलुरु में खेले गए मैचों में 2-1 का रिकॉर्ड है, वहीँ पिछले सात मैचों में चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहली पारी में औसत रन 451 है। संक्षिप्त स्कोर भारत पहली पारी : 189/10 (राहुल 90, लायन 8/50) ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 40/0 (डेविड वॉर्नर 23*, रेनशो 15*)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications