ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे का पहला पल मेहमान टीम के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं गुज़रा। मामला मंगलवार का है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जमकर पसीना बहाना पड़ा। जहां उन्होंने अपने किट बैग्स को खुद ही ट्रक में लोड किया। जबकि यह ज़िम्मेदारी परिवहन कंपनी या मेजबान बोर्ड की होती है। इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है, जहां ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की एक आधिकारिक वीडियो सामने आई है जिसमे ग्लेन मैक्सवेल ने बीती घटना को लेकर ख़ुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि उनको इस घटना के बाद ख़ुशी ज़ाहिर हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनको ट्रक में सामान चढ़ाने वालों की मदद करके बहुत अच्छा लगा। साथ ही ग्लेन मैक्सवेल ने यह भी माना कि उनकी टीम के किसी भी खिलाड़ी को अपना-अपना सामान उतारने और चढ़ाने में बिलकुल भी शर्म नहीं आई। उनकी टीम के हर एक खिलाड़ी ने बेहतरीन आचरण पेश करते हुए एक शानदार सभ्यता की मिसाल पेश की है। यह भी देखें: ऑस्ट्रेलियाई टीम मुंबई पहुंची, बस पर खुद सामान चढ़ाने के लिए खिलाड़ी हुए मजबूर उन्होंने खुश होते हुए बताया कि हमें बस में जाने के दौरान एक सन्देश प्राप्त हुआ कि आपको अपने-अपने सामान को खुद ही ट्रक में चढ़ाना होगा। लेकिन हमें एक दूसरे की मदद करके बहुत ख़ुशी मिली है। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट बेंगलुरु, तीसरा रांची और चौथा मैच धर्मशाला में खेला जाना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पिछला भारत दौरा 2012-13 में किया था, जहां उन्हें 4-0 से करारी शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा था। लेकिन इस बार भी टीम इंडिया कुछ उसी अंदाज में प्रदर्शन कर रही है और यह टीम पिछले 19 टेस्ट मैचों में अविजित रही है। हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट में 208 रनों की शानदार जीत दर्ज की है। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें