इस महीने ऑस्ट्रेलिया टीम के भारतीय दौरे को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ कड़ी टक्कर देगी। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस माह भारत का दौरा करेगी जहां वह चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने एक प्रेसवार्ता में कहा "भारत में दौरा करना काफी कठिन होता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है वह भारत में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, यह वहां की पिचों पर भी निर्भर करता है" यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी होगी : मुरली विजय इसके बाद उन्होंने बताया "भारत ने इस सत्र में अपनी घरेलू धरती पर 13 टेस्ट मैच खेले हैं और वहां की पिच खेलने के लिए काफी कठिन हो चुकी है, ऑस्ट्रेलिया ने भारत में काफी समय बिताया है, उन्हें वहां की अच्छी परख है, इसलिए मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया भारत में अच्छा प्रदर्शन करेगा" आपको बाते दें कि भारत ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के विरुद्ध खेली थी, जहां भारत ने अंग्रेजों को 4-0 से हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया था। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर कीवियों का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश इस वक़्त आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में नौंवें पायदान पर है, वहीँ भारतीय टीम इस कतार में सबसे ऊपरी क्रम पर बनी हुई है। इसके अलावा मुश्फिकुर रहीम की कप्तानी में भारतीय ज़मीं पर बांग्लादेश का यह पहला टेस्ट मैच होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 9 फरवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बाद में भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगा।