भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पुणे में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने उमेश यादव के झटकों से उबरते हुए 256/9 का स्कोर बना लिया है। उमेश यादव ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 205/9 कर दिया था लेकिन मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए टीम को 250 के पार पहुंचा दिया। स्टार्क के अलावा सलामी बल्लेबाज मैट रेंशॉ ने भी 68 रनों की बढ़िया पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और डेविड वॉर्नर ने मैट रेंशॉ के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। डेविड वॉर्नर को एक जीवनदान भी मिला था जब वो जयंत यादव की नो बॉल पर बोल्ड हो गये थे। हालांकि लंच से पहले वॉर्नर को उमेश यादव ने 38 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद पेट खराब होने के कारण मैट रेंशॉ भी रिटायर्ड इल होकर पवेलियन चले गए। लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 84/1 था। लंच के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने शॉन मार्श के साथ बहुत ही धीमी साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे। शॉन मार्श (16) को 119 के स्कोर पर जयंत यादव ने आउट किया। स्मिथ ने इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ 30 रन जोड़े लेकिन चाय से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए। हैंडकॉम्ब (22) को जडेजा और स्मिथ (27) को अश्विन ने आउट किया। चाय के सम्स्य ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 153/4 तह। चाय के बाद उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को जबरदस्त झटके दिए और एक समय 190/5 के स्कोर पर बैठी टीम का स्कोर थोड़ी देर बाद 205/9 हो गया। उमेश ने एक के बाद एक तीन विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। इससे पहले चाय के बाद मिचेल मार्श को जडेजा ने आउट कर दिया था। भारतीय टीम हालांकि ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट लेने में नाकाम रही क्योंकि मिचेल स्टार्क ने 57 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अभी तक 10वें विकेट के लिए जोश हेज़लवुड के साथ 51 रनों की नाबाद साझेदारी निभा ली है। भारत की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं। अश्विन और जडेजा ने 2-2 और जयंत यादव ने 1 विकेट लिया है। कल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्द से जल्द खत्म करने के इरादे से उतरेगी। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 256/9 (रेंशॉ 68, स्टार्क 57*, उमेश यादव 4/32)