भारत में आकर खेलना बांग्लादेश में खेलने के बिलकुल समान है: हबीबुल बशर

भारत और बांग्लादेश के बीच इस महीने खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के चयनकर्ता हबीबुल बशर ने हाल ही में माना है कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच बांग्लादेशी टीम के लिए एक अच्छा टेस्ट मैच साबित होगा। उन्होंने भारत में आकर खेलने को बांग्लादेश में खेलने के बिल्कुल समान बताया है। आपको बता दें कि बांग्लादेश इस वक़्त आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में नौंवें पायदान पर है, वहीँ भारतीय टीम इस कतार में सबसे ऊपरी क्रम पर बनी हुई है। इसके अलावा मुश्फिकुर रहीम की कप्तानी में भारतीय ज़मीं पर बांग्लादेश का यह पहला टेस्ट मैच होगा। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ एक पत्रकार वार्ता में कहा "बांग्लादेश में पहले से ही क्रिकेट का खुमार बढ़-चढ़कर बोलता आया है, इसी के समान भारत में भी यही बात सामने आती है, मैं यह अंदाजा लगा रहा हूँ कि हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान क्या होगा, मेरे हिसाब से हम दोनों टीमों को मिलकर बहुत सारा क्रिकेट खेलना चाहिए जिससे क्रिकेट फैंस को मज़ा आ सके" यह भी देखें: विराट कोहली हमेशा खेल योजना के साथ मैदान पर उतरते हैं: मुरली विजय इसके बाद उन्होंने कहा "तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर की हमें आगामी टेस्ट मैच में काफी कमी खलेगी, हालांकि हमारी टीम में उनकी जगह लेने वाले कुछ अच्छे गेंदबाज़ भी शामिल हैं" "हमारे पास एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी आक्रमण भी है, जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर शकीब अल हसन, तैजुल इस्लाम और मेहेदी हसन जैसे गेंदबाज़ शामिल हैं": हबीबुल बशर पूर्व कप्तान ने इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा "भारत और बांग्लादेश की पिच हमेशा एक समान रहती हैं, इतना ही नहीं दोनों देशों की परिस्थितियां और वातावरण भी एक दम समान है, जैसा कि हम जानते हैं बांग्लादेश ने अपने घरेलू मैदान पर बेहतरीन क्रिकेट खेला है, वैसे ही भारत में आकार खेलना ठीक बांग्लादेश में खेलने के समान है" गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 9 फरवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor