शाकिब अल हसन को भारत के खिलाफ बांग्लादेश से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

भारत के खिलाफ गुरूवार से हैदराबाद में खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उन्होंने माना है कि भारत के खिलाफ उनकी टीम अच्छा खेल दिखाएगी। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक प्रेस वार्ता में कहा "भारतीय टीम स्पिन के विरुद्ध अच्छा खेलती है, इसलिए यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी, लेकिन अगर हम यहां पर अच्छा खेले तो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए हमारा मनोबल बढ़ जाएगा" इसके अलावा उन्होंने कहा "रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी के 2-3 सालों में बेहतरीन गेंदबाजी की है, उनकी कार्यशेली उन्हे बिलकुल अलग प्रदर्शित करती है, वह जहां चाहते हैं गेंद को वहीँ डालते हैं, अगर आपके पास ऐसी कला होती है तो फिर एक गेंदबाज़ के रूप में आपको किसी दूसरी चीज़ की ज़रुरत नहीं पड़ती, उनका नियंत्रण और विशवास उनको विश्व का नंबर एक गेंदबाज़ बनाता है" यह भी पढ़ें : भारत और बांग्लादेश के बीच अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट सीरीज के परिणाम याद हो इससे पहले बांग्लादेशी टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में अपनी टीम के चयनकर्ता हबीबुल बशर ने भी भारत में एकमात्र टेस्ट मैच खेलने को लेकर बयान दिया था। जहां उन्होंने कहा था "बांग्लादेश में पहले से ही क्रिकेट का खुमार बढ़-चढ़कर बोलता आया है, इसी के समान भारत में भी यही बात सामने आती है, मैं यह अंदाजा लगा रहा हूँ कि हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान क्या होगा, मेरे हिसाब से हम दोनों टीमों को मिलकर बहुत सारा क्रिकेट खेलना चाहिए जिससे क्रिकेट फैंस को मज़ा आ सके" इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था "भारत और बांग्लादेश की पिच हमेशा एक समान रहती हैं, इतना ही नहीं दोनों देशों की परिस्थितियां और वातावरण भी एक दम समान है, जैसा कि हम जानते हैं बांग्लादेश ने अपने घरेलू मैदान पर बेहतरीन क्रिकेट खेला है, वैसे ही भारत में आकार खेलना ठीक बांग्लादेश में खेलने के समान है" मज़ेदार बात यह है कि बांग्लादेशी टीम पहली बार टेस्ट मैच खेलने भारतीय दौरे पर आई है। जबकि इससे पहले पाँचों बार भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था। आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 9 फरवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2015 में खेला गया एक मात्र टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

Edited by Staff Editor