Create

INDvSL: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ टी200 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है तथा विराट कोहली को आराम दिया गया है। इसके अलावा अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार को भी टीम से बाहर रखते हुए बेसिल थम्पी और वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह मिली है। वन-डे सीरीज में भी रोहित शर्मा कप्तान हैं।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये इस बात की जानकारी दी और टीम में शामिल किये गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी।

रोहित शर्मा को पहली बार भारतीय टीम का कप्तान बनने का मौका मिला है, इससे पहले वे टीम में उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे थे।रोहित की कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है, यह देखने वाली बात होगी क्योंकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा एक सफल कप्तान हैं और टीम को 3 बार चैम्पियन बनाया है।

टी20 सीरीज से पहले एकदिवसीय सीरीज होगी और इसकी टीम पहले ही घोषित हो चुकी है।एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 10 दिसम्बर को धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वन-डे 13 दिसम्बर को मोहाली में खेला जाएगा और तीसरा मैच 17 दिसम्बर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका दौरे को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है। वन-डे सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

फिलहाल भारतीय टीम दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेल रही है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। अंतिम टेस्ट में 2 दिन का खेल बाकी है।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment