श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या के भारतीय टीम से आराम दिया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की। इससे पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में उन्हें शामिल कर लिया गया था लेकिन टीम प्रबंधन से सलाह के बाद अब आराम देने का फैसला हुआ है। पांड्या पर अत्यधिक वर्क लोड के कारण बोर्ड ने ऐसा किया है। 24 वर्षीय हार्दिक पांड्या तीनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा रहे हैं और इस वर्ष श्रीलंका के खिलाफ ही उनका टेस्ट डेब्यू हुआ था। आईपीएल के बाद से अब तक हार्दिक ने 22 वन-डे, तीन टेस्ट और पांच टी20 मैचों में शिरकत की है। भारत को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका भी जाना है इसलिए पांड्या को किसी भी प्रकार की चोट से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी: NEWS - #TeamIndia all-rounder Hardik Pandya has been rested from the upcoming Test series against Sri Lanka. More updates here - https://t.co/GjxJxyGqhvpic.twitter.com/FLxQo8wKvl — BCCI (@BCCI) November 10, 2017 गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ इस साल टेस्ट करियर का आगाज किया था और तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में पांड्या ने बहुत तेज बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था। भारतीय टीम की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने महज 86 गेंदों पर शतक बना दिया था। 7 छक्के और 8 चौकों की मदद से पांड्या ने 108 रन बन गए। पांड्या को आराम देने से श्रीलंका के गेंदबाजों ने जरुर राहत की सांस ली होगी क्योंकि उन्होंने श्रीलंका दौरे पर उनके स्पिनर पुष्पकुमारा के एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े थे। पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम विराट कोहली, केएल राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा।