SLvIND: स्लो ओवर रेट के कारण उपुल थरंगा पर 2 मैच का बैन, दिनेश चांडीमल और लाहिरु थिरिमाने की वनडे टीम में वापसी

भारत के खिलाफ लगातार दूसरे एकदिवसीय मैच में हार के बाद श्रीलंकाई टीम को अब एक और झटका लगा है। श्रीलंका के वनडे टीम के कप्तान उपुल थरंगा पर धीमे ओवर रेट की वजह से 2 मैच का बैन लगा दिया गया है। इससे पहले भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में उपुल थरंगा पर स्लो ओवर कराने के चलते 2 मैचों का प्रतिबंध लगा था। उपुल थरंगा पर बैन लगने के बाद श्रीलंकाई टीम ने दिनेश चांडीमल और लाहिरु थिरिमाने को श्रीलंकाई टीम में वापस बुलाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उपुल थरंगा की अनुपस्थिति में टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल को वनडे टीम की भी कमान सौंपी जा सकती है। आपको बता दें 5 मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम 2-0 से पीछे चल रही है। पहले मैच में जहां भारतीय टीम ने उसे 9 विकेटों से करारी शिकस्त दी थी तो गुरुवार को खेले गए मुकाबले में भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। हालांकि एक समय श्रीलंकाई टीम ने एक के बाद एक जल्दी-जल्दी 6 विकेट निकालकर भारत को मुश्किल में ला दिया था लेकिन धोनी और युवी ने 8वें विकेट के लिए अहम साझेदारी कर मैच भारत की झोली में डाल दिया। वहीं उपुथ थरंगा का खुद का प्रदर्शन दोनों मैचों में बढ़िया नहीं रहा है। पहले एकदिवसीय मैच में जहां वो 23 गेंदों पर 13 रन ही बना पाए थे तो दूसरे मैच में 9 रन ही बना सके। भारत और श्रीलंका के बीच अगला वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा। 2019 वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंकाई टीम को बाकी बचे 3 मैचों में से 2 मैच हार हाल में जीतने होंगे। हालांकि श्रीलंकाई टीम के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा मुश्किल ही लग रहा है। दूसरी तरफ श्रीलंका के मुकाबले भारतीय टीम काफी मजबूत लग रही है। श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है। ऐसे में अब उपुल थरंगा के ऊपर बैन लगने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

Edited by Staff Editor