ENGvIND: एलेक्स हेल्स चोट के कारण भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से हुए बाहर

इंग्लैंड टीम के अहम बल्लेबाज भारत के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उन्हें तीन से चार हफ्तों तक बाहर बैठना पड़ सकता है। इससे पहले हेल्स को ट्रनिंग करते समय चोट लगी थी और उन्हें पहले मैच में जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह दूसरे एकदिवसीय के लिए डेविड मलान टीम का हिस्सा बने रहेंगे।

हेल्स इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे थे और हाल ही में उन्होंने कार्डिफ में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी। पहले एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को भारत ने 8 विकेट से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। एक बार फिर इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के आगे टिक नहीं पाए। कुलदीप ने इस मैच में 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। इस हार के बाद खुद इंग्लैंड टीम के कप्तान ने इस बात को माना कि अगर उनकी टीम को सीरीज में वापसी करनी है, तो उन्हें स्पिनर्स को बेहतर तरीके से खेलना होगा। हालांकि इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस के समय इस बात को साफ कर दिया था कि हेल्स को पहले मैच में मौका मिलना मुश्किल था। हालांकि उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए, खासकर जिस तरह टीम के बल्लेबाज स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे हैं, आने वाले दो मैचों में उन्हें शामिल किया जा सकता था। इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला कल लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम जहां इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी, तो दूसरी तरफ भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।