दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टेस्ट टीम में चोटिल तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन की जगह ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन चोटिल हो गए थे। जहाँ उनके दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके कारण वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पूर्ण रूप से बहार हो गए थे। डेल स्टेन पर्थ टेस्ट के पहले दिन केवल बारह ही ओवर डाल पाए थे और उसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। डेल स्टेन के टेस्ट से बाहर रहने के बावजूद भी दक्षिण अफ्रीका ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों से हरा दिया था। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। चोटिल तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन की जगह शामिल किये गए 27 वर्षीय दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल सितम्बर में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच नहीं खेला है। वह अपना टेस्ट पर्दापण वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में कर सकते हैं। प्रिटोरियास ने अभी तक तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने कुछ ख़ास प्रभाव नहीं डाला है। उन्होंने अपने तीन मैचों में केवल 15 ही रन बनाए हैं और एक ही विकेट चटकाया है। लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। जहाँ उन्होंने अपने 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 1963 रन बनाए हैं और 115 विकेट अपने नाम किए हैं। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के अगले टेस्ट मैच को जीतकर 2-0 की अजय बढ़त लेने की कोशिश करेगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 नवम्बर से होबार्ट में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच डे-नाईट का होगा।