दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलियन टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है । कंगारू टीम के ओपनर बल्लेबाज शॉन मार्श अंगुली टूटने के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट समाप्त होने के बाद यह घोषणा की, साथ ही मार्श के बाहर होने के बाद टीम में जो बर्न्स व कैलम फर्ग्युसन के शामिल होने की घोषणा भी की गई । बर्न्स को डेविड वॉर्नर का साथ देने के लिए तथा फर्ग्युसन को हेमस्ट्रिंग चोट से गुजरे मध्यम क्रम के बल्लेबाज एडम वोजेस के बैक अप के रूप में रखा गया है । रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में खेले 12 खिलाड़ियों को ही होबार्ट टेस्ट मैच में खिलाने की बात कही थी । लेकिन शॉन मार्श के बाहर होने पर सब कुछ बदल गया । ऑस्ट्रेलियन टीम ने पहले दिन दक्षिण अफ्रीका को 242 रनों पर आउट करके दूसरे दिन खुद के 10 विकेट मात्र 86 रनों पर गंवा दिये जबकि उन्होने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी कर एक बेहद मजबूत शुरुआत की थी । कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि "हम अच्छी स्थिति को बरकरार नहीं कर पाए लेकिन विरोधी टीम ने खराब स्थिति से वापसी कर ली । हमें इस प्रदर्शन को छोड़ होबार्ट टेस्ट में इस दक्षिण अफ्रीकी टीम के विरुद्ध बेहतर क्रिकेट खेलने की तरफ ध्यान देना होगा ।" ओपनर बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो मध्यम क्रम ने ऑस्ट्रेलिया को निराश किया है । गेंदबाजी में 100 रन पर दो विकेट लेने और बल्लेबाजी में 26 रन बनाने के वाले ऑल राउंडर मिचेल मार्श भाग्यशाली रहे कि उन्हें बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया । जुलाई-अगस्त में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 3-0 से मिली शिकस्त और अब पर्थ टेस्ट में मिली पराजय से लगातार हार का आंकड़ा 4 टेस्ट पराजय तक पहुँच गया है । अगर होबार्ट टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया हारता है तो यह उनके लिए निश्चित ही एक मुश्किल घड़ी होगी ।