ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन ने कहा है कि जब वह चोटों की बात आती है, तो वह अपने प्रतिद्वंद्वी टेनिस खिलाड़ी बर्नार्ड टोमिक की तरह नहीं होना चाहते।क्रिस के अनुसार टोमिक थोड़ी सी चोट पर लम्बे समय के लिए चोटिल हो जाते हैं| क्रिस ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि अपने करियर में क्रिस लिन ने सिर्फ 1 वनडे और 5 टी20 खेले हैं। क्रिस ने 2014 में वनडे में डेब्यू किया था लेकिन लम्बे समय से चोटिल रहने के कारण वो ज्यादा समय टीम से बाहर ही रहे हैं। 2017-18 में बिग बैश लीग के दौरान काफ़ स्ट्रेन के कारण वह ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो गए थे। गोरतलब है कि क्रिस अभी ही कंधे की चोट से उभरे हैं और वह अभी भी इस चोट का प्रभाव महसूस कर रहे हैं। टेनिस खिलाडी टोमिक पर 20,000$ का जुर्माना लगा था क्योंकि उन्होंने अपनी चोट का नाटक किया था जिससे उनका विपक्षी खिलाड़ी धीरे हो जाए और वो मैच जीत जाएं, लेकिन वो हार गए थे| क्रिस आईपीएल में चोटिल नहीं होना चाहते हैं क्योंकि उनके उपर कोलकाता नाइटराइडर्स का 1.86 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट भी है। उनका कहना है, "आप को पैसे नहीं मिलते हैं अगर आप जाएं ही नहीं"| उनके अनुसार यह सब पैसों के लिए नहीं है पर यह उनकी ज़िन्दगी को बदल भी सकता है। 7 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में क्रिस पूरे टूर्नामेंट के दौरान स्वस्थ रहना चाहते हैं। बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन ख़िलाफ़ क्रिस ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और एक छक्का लगाया था। मैच में फील्डिंग के दौरान वह अभी भी संघर्ष कर रहे हैं उनके अनुसार वह गेंद को तेज़ी से पकड़ भी नहीं सकते हैं, गेंद पकड़ने लिए कूदने से पहले वह सोच में पड़ जाते है क्योंकि उनका कन्धा और काफ का दर्द अभी भी मौज़ूद हैं। क्रिस लिन चाहते हैं कि आईपीएल से वह अपने करियर को एक नई दिशा दें और चोट की समस्या को पीछे छोड़ उनका एक अलग रुप सभी को देखने को मिले।