वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट से ठीक पहले झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ी मुरली विजय चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह के एल राहुल प्लेइंग-XI में शामिल हो सकते हैं। एंटिगुआ टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को पारी और 92 रनों से शिकस्त दी थी। लेकिन उस टेस्ट की इकलौती भारतीय पारी में सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय की उंगली में शैनन गैब्रियल की उछाल लेती गेंद लग गई थी, और मुरली आउट हो गए थे। टेस्ट मैच के दौरान मुरली विजय मैदान पर फ़ील्डिंग करने भी नहीं आ पाए थे और उनकी जगह के एल राहुल ने फ़ील्डिंग की थी। 32 वर्षीय इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ की चोट गंभीर बताई जा रही है, और उनके आगे के मैचों में भी खेलने पर संदेह है। 30 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में विजय की जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के एल राहुल को शामिल किए जाने की पूरी उम्मीद है। हालांकि टीम में सीमित ओवर के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भी मौजूद हैं, पर रोहित टेस्ट क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं। दूसरी तरफ़ के एल राहुल ने 5 टेस्ट मैचो में 2 शतक लगाए हैं, और ये दोनों ही शतक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर आए हैं। यही वजह है कि विराट कोहली और अनिल कुंबले दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-XI में के एल राहुल को शिखर धवन के साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज़ की ज़िम्मेदारी दे सकते हैं। कर्नाटक के इस दाएं हाथ का हालिया फ़ॉर्म भी शानदार है, आईपीएल में राहुल का बल्ला शबाब पर था। उसके बाद ज़िम्बाब्वे दौरे पर राहुल ने वनडे डेब्यू में शतक लगाकर एक कीर्तिमान भी स्थापित किया था। राहुल दुनिया के पहले बल्लेबाज़ हैं जिसने टेस्ट और वनडे दोनों में पहली बार सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा हो। कैरेबियाई सरज़मीं पर भी खेले गए दोनों अभ्यास मैच में राहुल ने अर्धशतक जड़ा था, लिहाज़ा रोहित शर्मा के ऊपर इस बल्लेबाज़ को मौक़ा मिलना तय माना जा रहा है।