मुंबई इंडियंस के खिलाफ उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को छक्के से जीत दिलाने वाले केदार जाधव हेमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, सुपरकिंग्स की टीम के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है। जाधव बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी शानदार करते हैं। मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें इस तकलीफ से गुजरते हुए देखा गया था। चेन्नई की टीम में उन्हें 7 करोड़ 80 लाख रूपये देकर खरीदा गया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चोट लगने के बाद जाधव रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए थे। इसके बाद अंतिम विकेट के रूप में वापस आकर टीम को एक विकेट से जीत दिलान में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केदार जाधव को बाहर होना पड़ा है। इस 33 वर्षीय बल्लेबाज की चोट गहरी थी इसलिए 2 महीने के अन्दर वापस टूर्नामेंट में आना संभव नहीं है इसलिए इस सीजन में उन्हें खेलते हुए नहीं देखा जा सकेगा। अभी चेन्नई की टीम में जाधव की जगह किसे शामिल किया जाएगा इसकी घोषणा नहीं हुई है। इससे शायद अम्बाती रायडू को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी पड़े क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने शेन वॉटसन के साथ पारी की शुरुआत की थी।