Legends League के Exhibition मुकाबले में India Maharajas और World Giants (INM vs WOG का आमना-सामना होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 16 सितंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।
India Maharajas और World Giants के साथ Legends League के दूसरे सीजन की शुरुआत होने वाली है। इसके बाद लीग स्टेज और प्ले-ऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। इस मुकाबले में भी कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे।
INM vs WOG के बीच Legends League मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Maharajas
वीरेंदर सहवाग, पार्थिव पटेल, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, हरभजन सिंह, आरपी सिंह, यूसुफ पठान, मनविंदर बिस्ला, रजत भाटिया, श्रीसंत और जोगिंदर शर्मा।
World Giants
लेंडल सिमंस, मैट प्रायर, इयोन मोर्गन, असगर अफगान, जैक्स कैलिस, केविन ओ'ब्रायन, डेनियल विटोरी, डेल स्टेन, मिचेल जॉनसन, मुथैया मुरलीधरन और रयान साइडबॉटम।
मैच डिटेल
मैच - India Maharajas vs World Giants
तारीख - 16 सितंबर 2022, 7:30 PM IST
स्थान - कोलकाता
पिच रिपोर्ट
कोलकाता में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद रहेगी। दोनों टीमों की नजर लक्ष्य का पीछा करने पर होगी और 170 से ऊपर का स्कोर अच्छा साबित हो सकता है।
INM vs WOG के बीच Legends League मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: पार्थिव पटेल, वीरेंदर सहवाग, मोहम्मद कैफ, लेंडल सिमंस, इयोन मोर्गन, यूसुफ पठान, इरफान पठान, केविन ओ'ब्रायन, हरभजन सिंह, मिचेल जॉनसन और डेल स्टेन।
कप्तान - वीरेंदर सहवाग, उपकप्तान - इयोन मोर्गन
Fantasy Suggestion #2: पार्थिव पटेल, वीरेंदर सहवाग, मोहम्मद कैफ, लेंडल सिमंस, इयोन मोर्गन, श्रीसंत, इरफान पठान, जैक्स कैलिस, हरभजन सिंह, मुथैया मुरलीधरन और डेल स्टेन।
कप्तान - लेंडल सिमंस, उपकप्तान - इरफान पठान