इनस्विंग गेंदबाजी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की परीक्षा लेगी : उमेश यादव

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शुक्रवार को अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में बदलाव के लिए विराट कोहली को धन्यवाद दिया है। उमेश ने कहा कि बल्लेबाजों को आउट करने के लिए कोहली ने उन्हें योजना बनाने में छूट दी। उमेश यादव के अनुसार “विराट गेंदबाजों के कप्तान हैं। वे ऐसे हैं, जो गेंदबाज को गेंद थमाकर खुद फील्ड सेट करने को कहते हैं। उन्होंने मुझे अपने प्लान के बारे में पूछा और कहा कि क्या मुझे विशेष स्थान पर फील्डर की जरूरत है। वे आपकी योजनाओं का समर्थन करते हैं। केवल योजना काम नहीं करती, तब वे आकर कहते हैं कि चलो यह करके देखते हैं। उनके लिए गेंदबाज को प्लान ‘A’ आजमाना होता है, अगर वो कार्य नहीं करता, तो प्लान ‘B’ देखना होता है। हमेशा अपनी आउटस्विंग से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने वाले 29 वर्षीय उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए विश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं। अपनी गेंदबाजी को लेकर उमेश ने कहा “140 किमी। प्रति घंटे की रफ्तार से आउटस्विंग गेंदबाजी मेरी पारंपरिक डिलिवरी रही है। लेकिन इन वर्षों में इनस्विंग गेंदबाजी विकसित करने के लिए मैंने कठिन प्रयास किया है, और अब यह मेरे हाथ से निकल रही है। जो निश्चित रूप से आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की परीक्षा लेगी।“ रिर्वस स्विंग प्राप्त करने को उमेश यादव टीम का सामूहिक प्रयास मानते हैं। उनके अनुसार गेंद को चमकाने में सभी खिलाड़ियों का योगदान होता है। उनके अनुसार “कभी-कभी 6 से 7 ओवर पुरानी गेंद से पारंपरिक स्विंग बंद हो जाती है, तब कुछ अलग करने के लिए टीम को गेंद तैयार करनी पड़ती है। आप क्रॉस सीम से गेंद पकड़कर करेंगे, फील्डर को एक बाउन्स पर थ्रो करने को कहेंगे। समूहिक छोटे प्रयासों से अच्छी रिर्वस स्विंग मिल जाती है।“ गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय दौरे पर एकमात्र टेस्ट खेलने आई बांग्लादेश के बल्लेबाजों को उमेश यादव की इनस्विंग और आउटस्विंग गेंदों के सामने ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी थी। उनके सबसे अच्छे बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने मैच के बाद उमेश यादव के स्पैल की जमकर तारीफ भी की थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications