इंटरकॉन्टिनेंटल कप में आयरलैंड ने हांगकांग को हराया

बेलफ़ास्ट में खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप के एक मैच में आयरलैंड ने हांगकांग को 70 रनों से हरा दिया। इस जीत की बदौलत चार मैचों में लगातार चार जीत के साथ आयरलैंड 80 पॉइंट के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है। वहीँ हांगकांग की टीम 30 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। आयरलैंड की तरफ से कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड, गैरी विल्सन और टिम मुर्टाघ ने इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया, वहीँ हांगकांग के लिए निज़ाकत खान ने मैच का एकमात्र शतक लगाया लेकिन उनका ये शतक बेकार गया। पहले दिन टॉस जीतकर आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान पोर्टरफील्ड के 88 और गैरी विल्सन के 95 रनों की बदौलत मेजबान टीम ने पहले दिन 316 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालाँकि बाकी के बल्लेबाज असफल रहे और ये हांगकांग के लिए अच्छी बात थी। उनकी तरफ से तनवीर अफज़ल और नदीम अहमद ने 4-4 विकेट लिए। उनके अलावा एजाज़ खान और एहसान खान ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में हांगकांग की टीम दूसरी पारी में 237 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। उनकी तरफ से निज़ाकत खान ने 69 और अंशुमन रथ ने नाबाद 73 रन बनाये लेकिन फिर भी आयरलैंड ने पहली पारी में 79 रनों की बढ़त ले ली। आयरलैंड की तरफ से जॉर्ज डॉकरेल और पीटर चेस ने 3-3, क्रैग यंग ने 2 एवं टिम मुर्टाघ और पॉल स्टर्लिंग ने एक-एक विकेट लिया। दूसरी पारी में तीसरे दिन आयरलैंड ने 199/6 का स्कोर बनाया और उनकी बढ़त उस समय 276 रनों की थी। चौथे दिन ये पारी 230 रनों पर खत्म हुई और हांगकांग को जीत के लिए 310 रन बनाने का लक्ष्य मिला। आयरलैंड की तरफ से दूसरी पारी में सिर्फ जॉन एंडरसन ने अर्धशतक लगाया और 59 रन बनाये। हांगकांग की तरफ से तनवीर अफज़ल और नदीम अहमद ने 3-3, तनवीर अहमद ने दो और एजाज़ खान और एहसान खान ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में आखिरी दिन हांगकांग की टीम चौथे और आखिरी दिन 239 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। निज़ाकत खान ने बेहतरीन 123 रन बनाये लेकिन उनका साथ बाकी के किसी बल्लेबाज नहीं दिया। टिम मुर्टाघ ने 4 विकेट लकर आयरलैंड की जीत निश्चित की। उनके अलावा डॉकरेल और केविन ओ'ब्रायन ने 2-2 और पीटर चेस एवं जॉन एंडरसन ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: आयरलैंड: 316 एवं 230 हांगकांग: 237 एवं 239

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications