Cricket Schedule: अगस्त 2019 में होने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पूरा कार्यक्रम 

एशेज 2019
एशेज 2019

वर्ल्ड कप 2019 के बाद फिर से अलग-अलग टीमों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीरीज का सिलसिला आगे बढ़ेगा और अगस्त में इसकी शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एशेज सीरीज से होगी। एशेज के साथ ही 2019-2021 आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की भी शुरुआत होने वाली है, जिसमें टॉप 9 टेस्ट देश अगले दो साल तक 6 अलग-अलग सीरीज में हिस्सा लेगी और टॉप 2 टीम जून 2021 में होने वाले फाइनल में खेलेगी।

अगस्त में अगर पुरुष क्रिकेट की बात करें तो कुल मिलाकर 51 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 7 टेस्ट, 9 वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्र्रीय शामिल हैं।

आइये नज़र डालते हैं अगस्त 2019 में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर:

एशेज 2019

पहला टेस्ट: 1-5 अगस्त, एजबेस्टन

दूसरा टेस्ट: 14-18 अगस्त, लॉर्ड्स

तीसरा टेस्ट: 22-26 अगस्त, हेडिंग्ले

(सीरीज के बाकी दो टेस्ट सितम्बर में खेले जाएंगे)

यूएई का नीदरलैंड्स दौरा

पहला टी20: 3 अगस्त, एम्स्टलवीन

दूसरा टी20: 5 अगस्त, एम्स्टलवीन

तीसरा टी20: 6 अगस्त, वूरबर्ग

चौथा टी20: 8 अगस्त, वूरबर्ग

भारत का वेस्टइंडीज दौरा

पहला टी20: 3 अगस्त, लौडरहिल

दूसरा टी20: 4 अगस्त, लौडरहिल

तीसरा टी20: 6 अगस्त, गयाना

पहला वनडे: 8 अगस्त, गयाना

दूसरा वनडे: 11 अगस्त, पोर्ट ऑफ़ स्पेन

तीसरा वनडे: 14 अगस्त, पोर्ट ऑफ़ स्पेन

पहला टेस्ट: 22-26 अगस्त, एंटिगा

दूसरा टेस्ट: 30 अगस्त-3 सितम्बर, किंग्स्टन

न्यूजीलैंड का श्रीलंका दौरा

पहला टेस्ट: 14-18 अगस्त, गॉल

दूसरा टेस्ट: 22-26 अगस्त, पी सारा ओवल, कोलंबो

स्कॉटलैंड त्रिकोणीय वनडे सीरीज

पहला वनडे: ओमान vs पापुआ न्यू गिनी, 14 अगस्त, एबरडीन

दूसरा वनडे: स्कॉटलैंड vs ओमान, 15 अगस्त, एबरडीन

तीसरा वनडे: स्कॉटलैंड vs पापुआ न्यू गिनी, 17 अगस्त, एबरडीन

चौथा वनडे: स्कॉटलैंड vs ओमान, 18 अगस्त, एबरडीन

पांचवां वनडे: स्कॉटलैंड vs पापुआ न्यू गिनी, 20 अगस्त, एबरडीन

छठा वनडे: ओमान vs पापुआ न्यू गिनी, 21 अगस्त, एबरडीन

स्पेन का फ़िनलैंड दौरा (17-18 अगस्त)

पहला टी20: 17 अगस्त, केरावा

दूसरा टी20: 17 अगस्त, केरावा

तीसरा टी20: 18 अगस्त, केरावा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अमेरिकाज क्वालीफ़ायर (18-25 अगस्त)

पहला मैच: बरमूडा-यूएसए, 18 अगस्त, हैमिल्टन

दूसरा मैच: कनाडा-केमन आइलैंड्स, 18 अगस्त, हैमिल्टन

तीसरा मैच: बरमूडा-कनाडा, 19 अगस्त, हैमिल्टन

चौथा मैच: यूएसए-केमन आइलैंड्स, 19 अगस्त, हैमिल्टन

पांचवां मैच: बरमूडा-केमन आइलैंड्स, 21 अगस्त, हैमिल्टन

छठा मैच: यूएसए-कनाडा, 21 अगस्त, हैमिल्टन

सातवां मैच: कनाडा-केमन आइलैंड्स, 22 अगस्त, हैमिल्टन

आठवां मैच: बरमूडा-यूएसए, 22 अगस्त, हैमिल्टन

नौवां मैच: यूएसए-केमन आइलैंड्स, 24 अगस्त, हैमिल्टन

10वां मैच: बरमूडा-कनाडा, 24 अगस्त, हैमिल्टन

11वां मैच: यूएसए-कनाडा, 25 अगस्त, हैमिल्टन

12वां मैच: बरमूडा-केमन आइलैंड्स, 25 अगस्त, हैमिल्टन

बोत्सवाना का नामीबिया दौरा (19-23 अगस्त)

पहला टी20: 19 अगस्त, विंडहोक

दूसरा टी20: 20 अगस्त, विंडहोक

तीसरा टी20: 22 अगस्त, विंडहोक

चौथा टी20: 23 अगस्त, विंडहोक

रोमानिया टी20 कप (29 अगस्त-1 सितम्बर)

आखिरी लीग मुकाबला और फाइनल 1 सितम्बर को खेले जाएंगे, बाकी के 9 मुकाबले 29 से 31 अगस्त तक खेले जाएंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications