जनवरी 2021 में कई टीमों के अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) जहाँ एक तरफ ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर है, वहीं इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में सीरीज खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी, वहीं पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी।
इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, वहीं आयरलैंड की टीम यूएई में मेजबान यूएई और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।
जनवरी की शुरुआत में दो टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट और न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 176 रनों से हराया। फिलहाल सिडनी में भारत का सामना चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहा है।
आइये नज़र डालते हैं जनवरी 2021 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
तीसरा टेस्ट - 7-11 जनवरी, सिडनी (आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप)
चौथा टेस्ट - 15-19 जनवरी, ब्रिस्बेन (आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप)
आयरलैंड का यूएई दौरा
पहला वनडे - 8 जनवरी
दूसरा वनडे - 10 जनवरी
तीसरा वनडे - 12 जनवरी
चौथा वनडे - 14 जनवरी
सभी मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे
इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा
पहला टेस्ट - 14-18 जनवरी
दूसरा टेस्ट - 22-26 जनवरी
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत यह दोनों मैच गॉल में खेले जाएंगे
वेस्टइंडीज का बांग्लादेश दौरा
पहला वनडे - 20 जनवरी, मीरपुर
दूसरा वनडे - 22 जनवरी, मीरपुर
तीसरा वनडे - 25 जनवरी, चटगांव
अफगानिस्तान vs आयरलैंड (अबू धाबी, यूएई में)
पहला वनडे - 21 जनवरी
दूसरा वनडे - 24 जनवरी
तीसरा वनडे - 26 जनवरी
न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा (चैपल-हैडली सीरीज)
पहला वनडे - 26 जनवरी, एडिलेड
दूसरा वनडे - 29 जनवरी, कैनबरा
तीसरा वनडे - 31 जनवरी, होबार्ट
दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा
पहला टेस्ट - 26-30 जनवरी, कराची (आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप)
नोट: बांग्लादेश-वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान-आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेले जाएंगे