#4 श्रीलंका
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में कई विकेटकीपर बल्लेबाज हुए हैं। इनमें पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम विकेटकीपिंग करते हुए कई रिकॉर्ड दर्ज है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में काफी लंबे समय तक कुमार संगकारा ने विकेटकीपिंग की। विकेट के पीछे कुमार संगकारा की विकेटकीपिंग देखते ही बनती थी। इसके अलावा कलुविथरान ने भी विकेटकीपिंग में श्रीलंकाई की ओर से इतिहास कायम किया है। वहीं दिनेश चंडीमल ने भी श्रीलंकाई विकेटकीपिंग में अच्छी तरह से सेवा दी है। इस बीच निरोशन डिकवेल और कुसल परेरा जैसे आक्रामक स्ट्रोक खिलाड़ियों ने भी विकेटकीपिंग करते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षिक किया है। कुमार संगकारा: मैच - 404, रन - 14234, औसत - 41.99 रोमेश कालुविथाराणा: मैच - 18 9, रन - 3711, औसत - 22.22
Edited by Staff Editor