#2 भारत
भारतीय क्रिकेट टीम में एकदिवसीय मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर के रूप में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह बनाई है। स्टंप के पीछे धोनी जितना फुर्तिला शायद ही दूसरा कोई ओर खिलाड़ी देखने को मिलेगा। धोनी ने कई बार सिर्फ अपनी लाजवाब विकेटकीपिंग के दम पर मैच का रुख पलटकर रख दिया है वहीं भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक, भरोसेमंद राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों ने भी विकेटकीपिंग में अपना जलवा दिखाया है। पूरानी भारतीय टीम में सैयद किर्मानी, किरण मोरे और नयन मोंगिया जैसे विकेटकीपर भी हुए हैं, जिन्होंने सीमित ओवरों में 'मेन इन ब्लू' के लिए शानदार खेल दिखाया है। वर्तमान में विकेटकीपिंग का भारतीय भविष्य सुरक्षित हाथों में दिखता है क्योंकि ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे विकल्प भारत के लिए तैयार हो रहे हैं। एमएस धोनी: मैच - 318, रन - 9967, औसत - 51.38 राहुल द्रविड़: मैच - 318, रन - 10889, औसत - 39.17 नयन मोंगिया: मैच - 140, रन - 1272, औसत - 20.1 9