# 1 दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के बारे में बात करें और मार्क बाउचर का नाम न लें, ऐसा हो नहीं सकता। बाउचर ने विकेट के पीछे शानदार खेल दिखाया है और विश्व क्रिकेट में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम में बल्लेबाजी प्रतिभा से भरपूर एबी डिविलियर्स जैसा विकेटकीपर भी देखने को मिला है। वहीं क्विनटन डी कोक ने भी विकेटों के पीछे काफी प्रभावित किया है। मार्क बाउचर: मैच - 295, रन - 4686, औसत - 28.57 क्विंटन डी कॉक: मैच - 90, रन - 3860, औसत - 45.41 एबी डीविलियर्स: मैच - 228, रन - 9577, औसत - 53.50 लेखक: गौतम लालोत्रा अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor