दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है और अब दोनों ही टीमें 1 फरवरी से एकदिवसीय सीरीज खेलने को तैयार हैं। एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने से एक दिन पहले कुलदीप यादव से स्पोर्ट्सकीड़ा की हरलीन विज ने बातचीत की। उन्होंने शुरुआत में ही अनुरोध किया कि इससे 5-7 मिनट में खत्म कर दिया जाये। हमने उनसे फ़िट्नेस, आत्महत्या वाली बात, ब्रैड हॉग के रिश्ते और काफी अन्य मुद्दों पर बात की #1 आप पहले से ज्यादा फिट लग रहे हैं। कोई नया फिटनेस लक्ष्य? मैंने 2014 में अपने फिटनेस पर काम करना शुरू किया जब मैं केकेआर की टीम में था और वहां मैंने एथान के साथ काम किया। अगर आप फिट हैं तो आप काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। मैंने पिछले कुछ सालों में अपने आप में वह अंतर देखा है और उम्मीद करता हूँ कि आने वाले सालों में और फिट हो जाऊंगा। #2 युजवेन्द्र चहल हमेशा बोलते हैं कि सीमित ओवरों के प्रारूप में दूसरे छोर से आप उनके लिए बड़ा समर्थन हैं। इस पर आपको क्या कहना है? हम मैदान पर एक-दूसरे का पूरा समर्थन करते हैं और साथ में गेंदबाजी कर विकेट हासिल करना काफी सुखद अनुभव होता है। मैं काफी खुश हूँ कि वह मेरे पार्टनर-इन-क्राइम हैं और हम भारतीय टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। #3 ऑस्ट्रेलियाई चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग आपकी काफी प्रशंसा करते हैं। केकेआर की टीम में उनके साथ ड्रेसिंग रूम में रहना आपके लिए कितना मददगार रहा? उन्होंने मुझे बहुत मदद की है, उचित मार्गदर्शन मिलना बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे उनके अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिला। वह दुनिया भर में खेले हैं और मेरे साथ साझा करने के लिए उनके पास काफी कुछ था। उन्होंने मुझे गुगली, फ्लिपर, चाइनामैन के बारे में सिखाया। अगर आप गेंद को दोनों तरफ घुमाते हैं और आपके पास विविधता है तो बल्लेबाज़ हमेशा अनुमान लगाते हैं, और यहीं उन्हें मेरे गेंदों को समझने में मुश्किल होती है। #4 पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान माइकल क्लार्क ने कहा था कि वह आपसे काफी प्रभावित हैं और आपके फैन भी हैं। उन्होंने आपकी तुलना ब्रैड हॉग से भी की थी। मैं काफी खुशकिस्मत हूँ कि माइकल क्लार्क जैसे महान खिलाड़ी ने मेरी प्रशंसा की। मुझे लगता है कि ब्रैड हॉग की बराबरी तक पहुंचे के लिए मुझे काफी लम्बा रास्ता तय करना पड़ेगा। #5 टेस्ट में किसे गेंदबाजी करना मुश्किल है? जो तेजी से रन बनाना की कोशिश करता है या जो पूरे दिन रोक-रोक कर खेलता है? मैंने अभी तक 2 ही टेस्ट मैच खेला है और मेरे लिए सभी बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण काम है परन्तु, जो बल्लेबाज आपके दिमाग और विविधता को पहले समझ जा रहा है उसे गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होता है। #6 टेस्ट टीम में आपकी जगह पक्की होने में कितना समय लग सकता है? मैं अभी इसपर काम कर रहा हूँ। विराट भैया भी मेरी इसमें मदद कर रहे हैं। अभी मेरे करियर के शुरूआती दिन ही हैं और मैं अपना बेहतर देने की कोशिश कर रहा हूँ। #7 अभी तक आपके करियर में कौन-सा विकेट आपके लिए सबसे संतोषजनक रहा है? मेरे पहले टेस्ट में डेविड वॉर्नर का विकेट, यह बहुत बड़ा विकेट था। #8 गूगल पर कुलदीप यादव सर्च किया जाये तो यह लेख में जरुर आता है कि आपने आत्महत्या के बारे में सोचा था। (हँसते हुए) मैं उस समय काफी निराश था। मैंने आत्महत्या के बारे में नहीं सोचा था। मैंने एक ही बात सोची थी कि क्रिकेट छोड़ सिर्फ पढाई पर ध्यान लगाऊंगा लेकिन मेरे पापा और कोच चाहते थे कि मैं खेलूं। मेरी उम्र उस समय 13 साल की थी। #9 जब आप क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं तो क्या करते हैं? मैं फिल्मों का काफी शौक़ीन हूँ और मुझे फुटबॉल देखना भी पसंद है। #10 आप अभी कौन-सा टीवी सीरीज देख रहे हैं? मैंने हाल में ही ‘डार्क’ खत्म किया है। #11 आपके पसंदीदा फुटबॉलर कौन हैं? मैं नेमार का बहुत बड़ा फैन हूँ और उम्मीद है कि मैं उम्मीद है कि एक दिन उनसे मिलूँगा। #12 एक बात जो लोग कुलदीप यादव के बारे में नहीं जानते? मैं थोड़ा शर्मिला हूँ और ज्यादा बात नहीं करता। मुझे लगता है कि इसपर मुझे काम करना पड़ेगा।