टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग के पूर्व कोच एएन शर्मा ने हाल ही में बयान दिया है कि भारतीय खिलाड़ियों को एक समझदार कोच की ज़रुरत है, जिसके साथ वो अपनी सभी बातें साझा कर सकें। वीरेंदर सहवाग टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने से चूक गए, वहीँ रवि शास्त्री को भारत का नया कोच नियुक्त किया गया है। एएन शर्मा ने एक विशेष इन्टरव्यू में कहा, "खिलाड़ियों को एक समझदार कोच की ज़रुरत होती है, जिससे खिलाड़ी अपनी हर बात को साझा कर सकें।" गौरतलब है कि बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति ने 10 जुलाई को मुंबई में कोच पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों का साक्षात्कार लिया था। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने बोर्ड को एक नाम भेज दिया था, जिसे बोर्ड ने एक दिन बाद यानि मंगलवार को सबके सामने रखते हुए एलान कर दिया कि रवि शास्त्री ही टीम इंडिया के मुख्य कोच बने हैं। उनका कार्यकाल 2019 विश्वकप तक के लिए रहेगा। इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इससे भारत के युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा और साथ ही ज़हीर खान का अनुभव उनके काम भी आएगा, जो उनकी गेंदबाजी को और बेहतर बनाने में मदद देगा। ज़हीर खान ने अपनी घटक गेंदबाजी की बदौलत अपने समय में सभी विदेशी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। अब ज़हीर खान का वही हौंसला और जुनून युवा खिलाड़ियों में देखने को मिल सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद अनिल कुंबले ने इस्तीफ़ा दे दिया था और बीसीसीआई ने आवेदन करने की तारीख आगे बढाते हुए शास्त्री से भी आवेदन करने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने फॉर्म भर दिया। उनके साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत, वीरेंदर सहवाग के अलावा रिचर्ड पायबस और टॉम मूडी ने भी इंटरव्यू में हिस्सा लिया था। अब सहवाग के पूर्व कोच एएन शर्मा ने इस बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जहां वह सहवाग का चयन नहीं होने को लेकर काफी निराश हैं।