जेम्स एंडरसन द्वारा भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में दिए गए अप्रिय बयान पर कई पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं सामने आई, और अब इस मामले पर बयान देने वालों में एक और नया नाम जुड़ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने जेम्स एंडरसन को आड़े हाथों लिया है। अपनी उम्दा बल्लेबाजी के दम पर चारों ओर से तारीफ़ें बटोरने वाले कोहली का इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन द्वारा मजाक उड़ाना खुद के लिए ही अब एक मजाक बन गया है। एंडरसन ने मुंबई टेस्ट में कोहली के दोहरे शतक के बाद उनकी विदेशों में तकनीकी खामी और भारतीय पिचों पर खेलने का आदी बताया था। इसके बाद कई विशेषज्ञों ने जमकर एंडरसन की आलोचना की। इन्हीं आलोचकों में इंजमाम-उल-हक भी एक हैं जिन्होंने कराची में एक खेल चैनल से बातचीत में कहा "पीठ की चोट के बाद एंडरसन ने खुद की पीली छाया देखकर डर महसूस किया है। कोहली के रनों और क्षमता पर एंडरसन द्वारा सवाल करना आश्चर्यजनक लगा क्योंकि मैंने उन्हें भारत में कभी अधिक विकेट लेते हुए नहीं देखा। पूर्व पाक खिलाड़ी ने आगे कहा "क्या एंडरसन यह कहना चाहते हैं कि अगर एक बल्लेबाज इंग्लैंड में रन बनाएगा, तो उसे विशेष खिलाड़ी का प्रमाण पत्र मिलेगा। क्या ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बल्लेबाज उपमहाद्वीप में खेलते समय संघर्ष नहीं करते? इसका मतलब यह है कि वे खराब खिलाड़ी हैं या बुरी टीमें है? मेरे लिए यह कोई मायने नहीं रखता कि आप कहां रन बना रहे हो, टेस्ट क्रिकेट में रन महत्वपूर्ण हैं।" गौरतलब है कि भारतीय टीम के 2014 में हुए इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली खासे परेशान हुए थे और लगातार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती हुई आउट स्विंग गेंदों पर विकेटों के पीछे आउट होते रहे। इस दौरान कोहली का मात्र 20.12 का औसत रहा, जो उनके वर्तमान आंकड़ों से कहीं अधिक निम्न है। एंडरसन ने 12 टेस्ट मैचों में भारतीय टेस्ट कप्तान को 5 बार आउट किया है।