पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul haq) ने स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपनी रणनीति बेहतर की। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ओपन कराने के फैसले को सही बताया और कहा कि वो जिस तरह से अटैक करते हैं उससे विरोधी टीम का मनोबल टूट जाता है।
भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखने के लिए उन्हें ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी था। भारत ने ना केवल इस मैच को जीता बल्कि अपना नेट रन रेट भी बेहतर किया।
स्कॉटलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 85 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम को नेट रन रेट बेहतर रखने के लिए ये लक्ष्य 43 गेंदों में हासिल करना था और टीम इंडिया ने टार्गेट 39 गेंदों में ही हासिल कर लिया। के एल राहुल और रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारियां खेली।
इंजमाम उल हक ने कहा कि भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ही अपनी गलतियों को सुधारा है और इसी वजह से पिछले दो मैचों में उन्हें जीत मिली है। उनके मुताबिक रोहित को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला गलत था।
रोहित शर्मा अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं - इंजमाम उल हक
अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा "रोहित शर्मा वनडे और टी20 के एक ऐसे प्लेयर हैं जो अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं। जिस तरह से राशिद खान के खिलाफ उन्होंने बल्लेबाजी की थी उससे भारत को एक मोमेंटम मिल गया था।"
इंजमाम उल हक ने आगे कहा "रोहित शर्मा इस तरह से बल्लेबाजी करते हैं जिसकी वजह से विरोधी टीम के हौंसले पस्त हो जाते हैं। उन्होंने जब राशिद खान के खिलाफ दो छक्के लगाए तो उससे अन्य गेंदबाजों का मनोबल ही टूट गया।"
इंजमाम के मुताबिक आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना भी सही फैसला रहा और इससे टीम का संतुलन काफी अच्छा हो गया है।