दिल्ली में खेले गए एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 22 रनों से हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीँ अब दूसरे क्वालीफ़ायर में 27 मई को दिल्ली में हैदराबाद का सामना फाइनल में जगह पाने के लिए गुजरात लायंस से होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। आज टॉस जीतकर गौतम गंभीर ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में धवन 10 रन बनाकर आउट हो गए।दूसरे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर ने मोएसिस हेनरिक्स के साथ 59 रन जोड़े लेकिन कुलदीप यादव ने दो लगातार गेंदों में दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 10वें ओवर में 71/3 के स्कोर के साथ हैदराबाद मुश्किल में थी लेकिन युवराज सिंह ने 30 गेंदों में 44 रन बनाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। दीपक हूडा ने 21 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। बिपुल शर्मा ने अंतिम में दो छक्के लगाकर टीम को 162/8 के स्कोर पर पहुंचाया। कोलकाता की तरफ से कुलदीप के तीन के अलावा मोर्ने मोर्केल ने दो और जेसन होल्डर ने भी दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में कोलकाता की शुरुआत भी उतनी अच्छी नही रही और रॉबिन उथप्पा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। सातवें ओवर में युवराज सिंह ने एक जबरदस्त थ्रो की बदौलत कॉलिन मुनरो को रन आउट कर दिया। गौतम गंभीर भी 28 रन बनाकर बेन कटिंग का शिकार बने। 11वें ओवर में युसूफ पठान भी हेनरिक्स की गेंद पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए और यहाँ से मैच कोलकाता के लिए काफी मुश्किल हो गया। मनीष पाण्डेय ने हालाँकि 36 रन बनाकर कुछ देर तक मुकाबले को बनाये रखा लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें चलता किया। आखिरी चार ओवरों में जीत के लिए कोलकाता को 47 रनों की जरूरत थी और मुस्ताफिजुर रहमान के रहते ये रन बनाना कहीं से भी आसान नही था। आखिरी ओवर में भुवी ने दो और विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया और कोलकाता सिर्फ 140 रन ही बना सकी। मोएसिस हेनरिक्स को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 162/8 (युवराज 44, कुलदीप 3/35) कोलकाता नाइटराइडर्स: 140/8 (मनीष पाण्डेय 36, भुवनेश्वर कुमार 3/19)