आईपीएल-9 के शुरू होने में बस गिने चुने दिन बचे हैं। लेकिन आईपीएल की शुरुआत तो 2008 से हुई थी। मतलब ये टूर्नामेंट अब तकरीबन 9 साल का हो चुका है।
ग्रैंड सेरेमनी के बाद शुरू हुए पहले संस्करण के पहले मैच में ब्रेंडम मैकुलम ने शानदार शतक बनाकर इस टूर्नामेंट की तरफ लोगों को आकर्षित किया। इसके साथ ही जल्द ही दुनिया भर के लोगों के दिल आईपीएल ने जगह बना लिया।
हालाँकि इसपर विवादों का साया और क्रिकेट की गुणवत्ता पर बुरा असर डालने का आरोप भी लगा है। लेकिन टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया है।
आईपीएल में ऐसे भी झलक देखने को मिले जो सिर्फ आईपीएल में ही दिख सकते थे, जैसे हरभजन और पोंटिंग का गले मिलना और गंभीर और कोहली का आपस में भिड़ जाना। इसकी वजह से टूर्नामेंट में मसाला लगता रहा है।
आइये टूर्नामेंट के ऐसे 10 खिलाड़ियों पर नजर डाले जिनका प्रदर्शन वास्तव में यहाँ नायाब रहा है:
#1 सुरेश रैना- गुजरात लायंस
हाल ही में भारतीय टीम के लिए सुरेश रैना रन बनाते हुए संघर्ष करते हुए नजर आये। लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आईपीएल के सुपरस्टार रहे हैं। वह आईपीएल का भरपूर आनंद लेते रहे हैं।
रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं और वह इस दौरान लगातर अच्छी बल्लेबाज़ी करते रहे हैं। हालाँकि इस बार वह नई टीम के लिए खेल रहे हैं और उसकी कप्तानी का दायित्व भी निभा रहे हैं।
इस बार उनके पास ये मौका भी है कि वह धोनी की छाया से बाहर निकलें। 2008 में पहले सीजन से रैना सीएसके साथ जुड़े हुए हैं। ऐसे में रैना के सामने ये नई चुनौती है।
हालाँकि वह अभी अच्छी फॉर्म में नहीं है ऐसे में उन्हें राजकोट में अच्छी बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के इस स्टेडियम को देश का फ्लैट विकेट माना जाता है। आशा है रैना जल्द ही फॉर्म में आ जायेंगे।