#3 एबी डिविलियर्स- आरसीबी
आरसीबी के एक जीनियस बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स जो पारम्परिक और गैरपारम्परिक क्रिकेट खेलने में माहिर हैं। उनके पास शॉट खेलने के कई तरीके हैं। स्कूप, रिवर्स लैप, बड़ा होइक, स्विच हिट और वह सारे शॉट्स जो क्रिकेट में कल्पना किए जा सकते हैं। डिविलियर्स को उसको खेल सकते हैं। इसी वजह से उन्हें 360 डिग्री की रेंज का बल्लेबाज़ कहा जाता है। डिविलियर्स जरूरत के समय रन बना सकते हैं, फील्डिंग से अच्छा खासा रन रोक सकते हैं और गेंदबाज़ी में भी हाथ आजमा लेते हैं। दुनिया का सम्मानित क्रिकेटर आईपीएल 9 में अपना जलवा दिखा सकता है। वह बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। वह डेल स्टेन की बखिया भी उधेड़ चुके हैं।
Edited by Staff Editor