#4 विराट कोहली-आरसीबी
गेल और डिविलियर्स के बाद कोहली आरसीबी को एक सम्पूर्ण टीम बनाते हैं। वह टीम के कप्तान भी हैं। साथ ही वह बेहतरीन फॉर्म में भी हैं। वह मैच की नजाकत के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं। जिसकी वजह से इस युग के वह महान बल्लेबाज़ साबित होते हैं। वह आरसीबी में 2008 से हैं। टी-20 में कोहली अक्सर एंकर की भूमिका निभाते हैं और बाकी बल्लेबाज़ी उनके इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। शेन वाटसन के आ जाने से आईपीएल में सबसे मजबूत टीम आरसीबी हो गयी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इतने खिलाड़ियों को वह कैसे मौके देते हैं। ये सत्र आरसीबी का लग रहा है जैसाकि उनकी टीम कागजों पर काफी मजबूत भी है।
Edited by Staff Editor