#2 क्रिस गेल (54) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल टूर्नामेंट के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं उन्होंने अपना अधिकतर समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए बिताया है और अभी वर्तमान में पंजाब किंग्स का हिस्सा बने हुए हैं। क्रिस गेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 19 मैचों में सबसे ज्यादा 54 छक्के लगाए हैं। आपमें से कई लोग ये बात शायद ना जानते हों कि गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत केकेआर की टीम से ही खेलते हुए की थी।
# क्रिस गेल (61) बनाम किंग्स XI पंजाब
क्रिस गेल ने अपने बल्लेबाजी से आईपीएल टूर्नामेंट की लगभग हर टीम को परेशान किया है जिसके कारण वह कई टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। गेल के तूफानी अंदाज के सामने हर टीम का गेंदबाजी क्रम, उनके सामने गेंदबाजी करने से घबराता है। क्रिस गेल किंग्स XI पंजाब के खिलाफ 16 मैचों में 61 छक्के लगा चुके हैं और जो यह किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगने वाला आंकड़ा भी है। गेल पंजाब की फ्रेंचाइजी का साल 2018 से हिस्सा बने थे।