IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज़

टेस्ट और वनडे की तरह ही टी-20 क्रिकेट में भी अर्धशतक और शतक पूरा होने पर बल्लेबाज़ अपनी ख़ुशी इजहार करता है। एक बढ़िया अर्धशतक पूरे मैच पर अपना प्रभाव छोड़ता है। हालाँकि इस छोटे प्रारूप में अर्धशतक बनाना भी कठिन होता है। दिलचस्प बात ये है कि जिस टीम का बल्लेबाज़ आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाता है, वह टीम आईपीएल के प्लेऑफ़ में जगह बनाने में भी कामयाब होती है। इस लेख में हम ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बतायेंगे जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाये हैं। शॉन मार्श और गौतम गम्भीर(5 अर्धशतक), 2008 आईपीएल 2008 में गौतम गंभीर भारत की ओर से सबसे सफल खिलाड़ी थे। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए गंभीर ने लगातार बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ शॉन मार्श ने भी इस सीजन में पंजाब की तरफ से खेलते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की थी। मार्श ने 5 अर्धशतक ठोंके थे। जिससे पंजाब सेमीफाइनल में पहुंचा था। मैथ्यू हेडन और जेपी डुमनी (5 अर्धशतक), 2009 दक्षिण अफ्रीका की धीमी विकेटों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन और जेपी डुमनी ने 5 अर्धशतक बनाये थे। आईपीएल के इस दूसरे सीजन में 572 रन बनाकर हेडन ने ओरेंज कैप भी अपने नाम किया था। हेडन के इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत चेन्नई ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं जेपी डुमनी ने अपने घरेलू मैदान का खूब फायदा उठाया था। साल 2009 डुमिनी की पारियां ही मुंबई के लिए सकारात्मक रहीं थीं। जैक्स कालिस (6 अर्धशतक), 2010 साल 2010 के सीजन में कालिस की फॉर्म शानदार रही थी। पहले चार मैचों में कालिस नाबाद रहे थे। 5 पारियों में तीन अर्धशतकों के साथ 283 रन बनाने के बाद वह पहली बार आउट हुए थे। बाद के स्टेज में कालिस की फॉर्म खराब हो गयी थी और वह ओरेंज कैप की रेस से बाहर ही गये थे। लेकिन उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा 6 अर्धशतक लगाये थे। दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 203 के बड़े स्कोर को भी चेज करवाने में भी आरसीबी की ओर से शानदार 89 रन 55 गेंदों में ठोंक दिए थे। सुब्रमन्यम बद्रीनाथ (5 अर्धशतक), 2011 बद्रीनाथ टी-20 क्रिकेट में उतने लोकप्रिय बल्लेबाज़ नहीं बने थे। लेकिन अपनी भूमिका टीम में बखूबी जानते थे। सीएसके को कई बार उन्होंने मौके पर उबारने का काम किया था। तमिलनाडु के इस बल्लेबाज़ ने इस सीजन में 5 अर्धशतक बनाये थे। बद्रीनाथ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 71 रन की पारी खेली थी। साथ ही पुणे वारियर के खिलाफ 63 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। क्रिस गेल (7 अर्धशतक), 2012 वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ गेल ने साल 2012 के सीजन में 733 रन बनाते थे, जिसमें 59 छक्के लगाये थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने सात अर्धशतक ठोंके जिसमें टीम को जीत हासिल हुई। इस सीजन में गेल ने दिल्ली के खिलाफ 13 छक्कों की मदद से 128 रन बनाये थे। साथ ही विराट कोहली के साथ 204 रन की साझेदारी भी की थी। माइकल हसी (6 अर्धशतक), 2013 माइकल हसी चेन्नई की तरफ से खेलते थे और उन्होंने साल 2013 के सीजन में 6 अर्धशतक ठोंके थे। ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने पंजाब के खिलाफ चेन्नई को 10 विकेट की बड़ी जीत में 86 रन नाबाद बनाये थे। इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ भी 65 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हसी की 88 रन की पारी ने चेन्नई को 185 रन का बड़ा स्कोर भी हासिल करने में मदद की थी। इसके अलावा हसी ने फाइनल मुकाबले में भी मुंबई के खिलाफ 86 रन बनाये थे। डेविड वार्नर (6, 7 और 9), 2014, 2015 और 2016 लम्बे फॉर्मेट में वार्नर भारतीय उपमहाद्वीप में संघर्ष करते रहे हैं। लेकिन टी-20 में वह बेहद कामयाब बल्लेबाज़ रहे हैं। खासकर आईपीएल में पिछले तीन सालों से वार्नर ने शानदार प्रदर्शन किया है। हैदराबाद के आईपीएल 2016 में चैंपियन बनने में वार्नर की सबसे बड़ी भूमिका रही थी। साल 2014 में वार्नर ने 528 रन बनाये थे, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे। उसके बाद वार्नर ने साल 2015 में 562 रन बनाये थे, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल थे। आईपीएल 2016 में जब कोहली शतक पर शतक बनाकर हेडलाइन बने हुए थे, तब वार्नर सनराइजर्स के लिए लगातार अर्धशतक ठोंक रहे थे और टीम को जीत के लिए प्रेरित कर रहे थे। उनकी बल्लेबाज़ी से टीम को अंतत: ट्राफी भी मिली। फाइनल में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने आरसीबी के खिलाफ 38 गेंदों में 68 रन बनाये थे। जिसके दम पर हैदराबाद पहली बार आईपीएल जीतने में कामयाब हुआ।